अभी हाल ही में एक ऐसी company सामने आयी है जो अपने निवेशकों को इस बार मालामाल कर देने वाली है। सूत्रों के मुताबिक़ पता चला है कि company अभी हाल ही में अपने निवेशकों को 2500% तक का डिविडेंड बाँटने वाली है। जिसके लिए company ने record date भी जारी कर दी है।
डिविडेंड बाँटने वाली company
हम जिस डिविडेंड बाँटने वाली company के बारे में बात कर रहे है उस company का नाम है page industry. यह company इनरवेयर, लाउंजवेयर और मोजे जैसे उत्पाद बनाने का कारोबार करती है। Page Industries असल में Jockey international के नाम से मशहूर ब्रांड नाम से कारोबार करती है। सात November 2024 को company ने अपने तिमाही परिणामों की घोषणा की। company ने बताया कि इस बाद उन्हें काफ़ी अच्छा मुनाफ़ा प्राप्त हुआ है। इस वजह से company ne अपने निवेशकों को 2500 प्रतिशत तक का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इससे पिछली तिमाही के दौरान company ने अपने निवेशकों को 3000% तक का डिविडेंड दिया।
डिविडेंड हेतु record date
page industries ने अपने निवेशकों को डिविडेंड बाँटने का ऐलान तो किया ही उसके साथ company ने न डिविडेंड है तो record date भी जारी कर दी है। इस बार company द्वारा दो date निर्धारित की गई है। एक है 16 November 2024 जिसमें company द्वारा डिविडेंड के लिए योग्य सभी शेयरधारकों का निर्धारण करेगी। इसके बाद company द्वारा अपने सभी योग्य निवेशकों को 6 दिसंबर 2024 से पहले पहले डिविडेंड बाँट दिया जाएगा। यह इस साल में दूसरी बार है जब company अपने निवेशकों को डिविडेंड देने जा रही है। इससे पहले भी company ne अपनी निवेशकों को 3000% तक का डिविडेंड दिया था। यानी जिस भी निवेशकों को abhi तक डिविडेंड मिलता है उनकी तो ज़बर्दस्त lottery लग गई है और वो तो मालामाल हो गए हैं।
page industries के शेयरों का हाल
तिमाही परिणामों के अनुसार आप देख ही सकते होंगे की company काफ़ी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लेकिन गुरुवार ke दिन केवल company ke शेयरों में मात्र 1.47% की तेज़ी देखने को मिली जिससे company ke share 44811.65 के स्तर पर बंद हुए। इसके अलावा छह महीनों में भी कुछ ख़ास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला 6 महीने के दौरान केवल 30 प्रतिशत तक का ही उछाल देखने को mila है। company ke शेयरों की स्थिति को देखकर expert द्वारा इस share को न ख़रीदने की सलाह दी जाती है।