शुक्रवार को कल्याण ज्वेलर्स के शेयर 11% की तेजी के साथ अपने इंट्राडे के हाई लेवल पर पहुंच गए थे। शुक्रवार को स्टॉक को हरे निशान के साथ 258.15 रुपए पर बंद हुए थे। स्टॉक में यह तेजी का कारण सितंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट बताई जा रही है।
Kalyan Jewellers Share Price:-
सोने के गहने बेचने वाली कल्याण ज्वेलर्स कंपनी के स्टॉक शुक्रवार को 10% की तेजी के साथ बंद हुए थे। स्टॉक में तेजी कंपनी के बड़े बिजनेस अपडेट के बाद में देखने को मिली है। कंपनी की रिसेंटली क्वार्टर रिजल्ट में लगभग 27 परसेंट की रेवेन्यू ग्रोथ देखने को मिली है। कल्याण ज्वेलर्स के स्टॉक ने अपने निवेशकों को 1 साल के दौरान 159 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दे दिया है। वहीं पर छह महीने के दौरान लगभग 147 परसेंट का उछल चुका है। जहां पर कंपनियां साल में 13% का रिटर्न दे नहीं पाती है वहीं पर स्टॉक ने एक हफ्ते में 13% से भी ज्यादा की रिटर्न दे दिया है। कल्याण ज्वेलर्स ने अपने कारोबार की तरह निवेशकों को भी मालामाल कर दिया है। कंपनी के शेयर का 1 साल का सबसे निचला स्तर रुपए 90 और ऊंचा स्तर 261 का है।
कंपनी ने खोलें 13 नए स्टोर
कंपनी ने बताया कि पिछले 12 महीना में नए स्टोर खोलने की वजह से कंपनी के रेवेन्यू में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है। कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ नॉन साउथ मार्केट मार्केट की वजह से बड़ी है। कंपनी ने नान साउथ मार्केट में सितंबर तिमाही के दौरान 13 स्टोर्स खोले हैं। इसी के साथ कंपनी के नए और 26 स्टोर खोलने की बात चल रही है। दिवाली से पहले खोले जाने वाले सभी नए शोरूम की कुल संख्या लगभग 51 तक पहुंच जाएगी।
- Advertisement -
सितंबर तिमाही कैसा रहा
कंपनी की रिपोर्ट के जरिए सामने आया है कि सितंबर 2023 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ इस बार 27% रही है। कल्याण ज्वेलर्स की रेवेन्यू में यह ग्रोथ अधिक मास पीरियड के बावजूद देखने को मिली है। कंपनी ने से भी को बताते हुए कहा है कि उनके इंडिया ऑपरेशन से कंपनी की 32% की रेवेन्यू ग्रोथ देखने को मिली है। कल्याण ज्वेलर्स के नए स्टोर खुलने की वजह से उनकी रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
Disclaimer:-
कल्याण ज्वेलर्स के स्टॉक में निवेश करने से पहले अपने पर्सनल एक्सपर्ट्स की राय जरुर ले ले। हमने आपको निवेश करने की कोई भी सुझाव नहीं दिया है। स्टॉक मार्केट में निवेश जोखिम के अधीन है इसमें निवेश अपने जोखिम परी करें। आपके किसी भी नुकसान और लाभ का भागीदार हम नहीं होंगे।