नमस्कार आप सभी का स्वागत है। आज हम आप सभी को एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में एक ऐसी खबर आई कि खबर के बाद से ही शेयर में जबरदस्ती देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं निवेशकों के बीच इस शेयर को खरीदने की होड़ भी मच गई है। तो चलिए आप इस शेयर के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं।
Multibagger stock company
हम जिस मल्टीबैगर स्टॉक कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं उस कंपनी का नाम है “Nyka limited”. Nyka limited company के शेयर 8 अप्रैल 2024 सोमवार के दिन शेयर बाजार के दौरान काफी ज्यादा फोकस में देखने को मिले हैं। इस शेयर में शेयर बाजार खुलने के दौरान सीधे 8% की तेजी देखने को मिली। जिसे देखकर निवेशक तथा एक्सपर्ट काफी ज्यादा बुलिस नजर आए। Nyka limited कंपनी के शेयर आज इंट्राडे के दौरान अपने हाई स्तर पर पहुंच गए हैं। यह शेयर इंट्राडे के दौरान 180.85 रुपए के स्तर पर पहुंच गए। इतना ही नहीं Nyka की एक parent company FSN E- commerce ventures limited के शेयरों में जबरदस्त खरीददारी देखने को मिली है।
Nyka limited के शेयरों में तेजी
Nyka limited कंपनी के शेयरों में तेजी ऐसे अचानक नहीं आई है। इस तेजी के पीछे एक प्रमुख कारण है। Nyka limited कंपनी को पूरी तरीके से उम्मीद है कि कंपनी को Q4 में शानदार मुनाफा प्राप्त होगा। इतना ही नहीं कंपनी ने अपने बिजनेस रिपोर्ट के मुताबिक कहा है कि उसे जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान रेवेन्यू में height 20 सालाना ग्रोथ की उम्मीद है। आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी थे नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर दुगना हो गया तथा पिछले साल की तुलना में revenue में 22% की तेजी देखने को मिली। इन सभी के अलावा कंपनी को beauty and personal care segment के लिए gross merchandise value में साल 10 साल के आधार पर 30% तथा sales value में 25% की तेजी की उम्मीद है।
कंपनी द्वारा किया गया प्रदर्शन
कंपनी द्वारा अपने कारोबारी समय में जबरदस्त प्रदर्शन किया गया है इस कंपनी कंपनी द्वारा अपने कारोबारी समय में जबरदस्त प्रदर्शन किया गया है। आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि इस कंपनी का IPO 2021 में आया था। IPO के दौरान इसकी price band 1125 रुपए की थी। अभी के समय इन शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इस शेयर ने अपने सभी निवेशकों को 1 साल के दौरान 40% तक का रिटर्न दिया है वहीं पर अगर 6 माह की बात की जाए तो 6 माह के दौरान कंपनी ने अपनी निवेशकों को 25% तक का रिटर्न दिया है। खास बात तो यह है कि एक्सपर्ट द्वारा अभी भी तेजी का अनुमान लगाया जा रहा है उनका कहना है कि यह शेयर 195 से ₹200 तक के स्तर तक जा सकता है।
डिस्क्लेमर- इस आर्टिकल में हमने आप सभी को एक ऐसे शेयर के बारे में बताया है जिसमें जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इस आर्टिकल में हमने आपको किसी भी प्रकार के खरीद की सलाह नहीं दी है अगर आप किसी भी प्रकार की खरीद करना चाहते हैं तो खरीद से पूर्व एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लेवे।