पेटीएम की पेरेंट्स कंपनी one 97 communication पर एक्सपर्ट बहुत ही फ़िदा हो रहे हैं। गुरुवार को पेटीएम स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। ई-कॉमर्स सेक्टर की इस कंपनी पर एक्सपर्ट नए-नए टारगेट दिए जा रहे हैं। निवेशकों को भी यह स्टॉक अभी बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है।
Paytm Stock Performance:-
6 महीने में इस स्टॉक में 40% से भी ज्यादा तेजी देखने को मिली है। एक हफ्ते के दौरान इस स्टॉक में 5% का उछाल आ गया है। पेटीएम स्टॉक ने अपने निवेशकों का पैसा 1 साल में 2 गुना कर दिया है। इस स्टॉक का 52 वीक लो 438.35 और 52 वीक हाई 938.65 का है। शुक्रवार को यह स्टॉक ओपनिंग मार्केट पर ₹ 905 पर ट्रेड कर रहा था। पेटीएम स्टॉक में गुरुवार को लगभग 15000 शेयरों का कारोबार हुआ था। यह स्टॉक अभी अपने 52 वीक हाई के पास ट्रेड कर रहे हैं।
एक्सपर्ट ने दिया टार्गेट:
एक्सपर्ट अभी पेटीएम स्टॉक को लेकर बहुत ही बुलिश नजर आ रहे हैं। जहां 1 साल के दौरान स्टॉक ने अपने निवेशकों के पैसे को दो गुना कर दिया है फिर भी स्टॉक में तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक्सपर्ट 1 साल के लिए इस स्टॉक की टारगेट प्राइस रुपए 1100 अभी तय कर रहे हैं और शॉर्ट टाइम के लिए यह स्टॉक अभी आपको 1000 रुपए ट्रेड होता हुआ नजर आ सकता है। अगर स्टॉक 938 के लेवल को पहले तोड़ देता है तो फिर स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिलेगी।
- Advertisement -
Disclaimer:-
हमने आपको यहां पर निवेश करने की कोई भी सलाह नहीं दी है। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले अपने पर्सनल एक्सपर्ट की राय जरुर ले ले। हम सेबी के द्वारा रजिस्टर्ड नहीं है। इसलिए इसमें निवेश अपनी जोखिम पर ही करें। Rupyareturn.com आपकी किसी भी नुकसान का भागीदार नहीं होगा।