Adani Group Share:- अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में जहां सोमवार को गिरावट का माहौल जारी था वहीं मंगलवार को शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।
इजराइल और हमास के जंग के बीच सोमवार को अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स ने हाइफा पोर्ट की सुरक्षा के लिए बयान जारी किया है।
Adani Ports Share Price:-
सोमवार को हाइफा पोर्ट की सुरक्षा के लिए बयान जारी करने के बाद मंगलवार को शेयर में 4% तक की उछाल देखने को मिली। उसके बाद अडानी पोर्ट्स के शेयर इंट्राडे के दौरान लगभग 824 के लेवल पर पहुंच गए थे। इसी के साथ अडानी पोर्ट्स के शेयर को लेकर एक्सपर्ट बहुत ही बुलिश नजर आ रहे हैं।
- Advertisement -
Share Performance:-
अडानी पोर्ट के शेयर का 1 साल का सबसे निचला स्तर ₹395.10 का है और ऊंचा स्तर ₹916 का है। मंगलवार को कंपनी के शेयर 3.73% की तेजी के साथ ₹819.50 पर बंद हुए थे। मंगलवार को कंपनी के स्टॉक में लगभग 75 लाख शेयरों का कारोबार हुआ था। 3 महीने के दौरान अडानी पोर्ट्स के शेयर ने अपनें निवेशकों को 25% का रिटर्न दिया है। कहीं 1 महीने के दौरान लगभग 0.65% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
एक्स्पर्ट ने दिया टार्गेट:–
मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म ने अडानी पोर्ट के शेयर को लेकर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर की टारगेट प्राइस लॉन्ग टर्म के लिए ₹1000 तय किया वहीं पर शॉर्ट टर्म के लिए इसकी टारगेट लगभग 890 से ₹900 तय की गई है। यह वर्तमान की कीमत से लगभग 28% का रिटर्न देने का दम रखता है। कार्गो हैंडलिंग में 24 परसेंट से अधिक हिस्सेदारी रखने वाला अडानी पोर्ट भारत का सबसे बड़ा निजी पोर्ट ऑपरेटर है। देश भर में अडानी पोर्ट के कुल 14 पोर्ट है। वहीं पर ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर की टार्गेट प्राइस ₹880 तय की है।
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें।