दोस्तों अगर आप भी शेयर बाजार और विश्व की आर्थिक स्थिति की खबर रखना पसंद करते हैं तो, पिछले 1 साल में पूरे विश्व भर में हुई आर्थिक मंदी के बारे में तो आपको पता ही होगा। और न पता हो तो बता दें किसी भी देश की आर्थिक स्थिति देश के कई चीजों पर निर्भर करती है, पर बैंकिंग सेक्टर देश की रीड़ की हड्डी के समान होता है। और ठीक ऐसा ही कुछ देखने को मिला मंदी के दौर में, कि किस प्रकार से देश की बैंकिंग कंपनियों ने देश की आर्थिक स्थिति को स्थिर बनाए रखा।
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
Banking Penny Stock
इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, बैंकिंग सेक्टर का एक ऐसा स्टॉक जिसके बारे में हो सकता है आप ने ना सुना हो। पर जब हम विशेषज्ञों की राय की बात करते हैं तो यह बैंकिंग शेयर निवेशकों के साथ ही साथ एक्सपोर्ट का भी फेवरेट बन चुका है। दोस्तों आपको बता दें हम बात कर रहे हैं Ujjivan Small Finance Bank Ltd की। कल के बाजार में भी शेयर में जबरदस्त तेजी बरकरार थी, और आज भी कुछ ऐसा ही हाल है। कल कंपनी के शेयर करीब 11% बढ़कर अपने उच्च स्तर ₹49 पर पहुंच गए।
यह खबर जरूर पढ़ें:
- Advertisement -
भूचाल ला दिया इस Adani के सस्ते शेयर ने, BSE भी है हैरान, अभी बहुत सस्ता है शेयर
कंपनी के तिमाही नतीजे
जहां बड़ी-बड़ी कंपनियां इतना प्रॉफिट ग्रोथ नहीं कर पाती हैं, वहीं इस छोटी बैंकिंग कंपनी ने यह कारनामा कर दिखाया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस जून तिमाही में सिर्फ लाभ ही नहीं बल्कि शुद्ध लाभ में लगभग 60% की वृद्धि हुई है। जहां बीते मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹204 करोड़ का था, वह इस तिमाही ₹324 करोड़ पर पहुंच गया। साथ ही पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की कुल आय ₹1,030 करोड़ थी, जो इस तिमाही में बढ़कर ₹1,464 करोड़ पर पहुंच गई है।
🔥 Whatsapp Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥 Telegram Group | 👉 यहाँ क्लिक करे |
बाजार में प्रदर्शन
कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो बीते पिछले 1 साल में निवेशकों को कंपनी से करीब 135% का जबरदस्त मुनाफा मिला है। वही पिछले 6 महीनों में निवेशकों ने कंपनी से 73% का प्रॉफिट निकाला है, वहीं बीते 1 महीने के आंकड़े देखें तो हमें कुल 28% की तेजी देखने को मिलती है। और आज के बाजार में भी कंपनी का शेयर तेजी के साथ शुरू हुआ है।
Share Target Price
Ujjivan Small Finance Bank Ltd Share Target Price की बात करें तो लगातार अलग-अलग एक्सपोर्ट्स इस बैंकिंग स्टॉक को लेकर उत्तेजित हैं। HDFC सिक्योरिटीज ब्रोकरेज फर्म ने इस कंपनी के शेयर को ₹50 तक का संशोधित मूल्य दिया है। वहीं JM financial ब्रोकरेज ने भी स्टॉक पर करीब ₹58 का लक्ष्य मूल्य दिया है। और दोनों ब्रोकरेज कंपनियों ने इस उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है।
- Advertisement -
यह खबर जरूर पढ़ें:
- Bonus Share: इसी हफ्ते यह कंपनी देगी 4 बोनस शेयर, जल्दी जाने कंपनी का नाम
- Expert का बड़ा खुलासा: कहा जल्दी करो यह TATA स्टॉक कुछ हफ्तों में जाएगा ₹140 के पार
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें।