हेलो दोस्तों नमस्कार अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही लाभदायक होगा क्योंकि आज हम एक ऐसे शेयर के बारे में बात करेंगे जो काफी उतार-चढ़ाव के बाद अब काफी अच्छे संकेत मिल रहे हैं। जिससे अब निवेशक काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
दोस्तों,आज हम बात कर रहे हैं सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड की। इस कंपनी का कारोबार लगभग 20 देश में फैला है।यह कंपनी भारत में बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों की पूर्ति करती है, कंपनी पवन टरबाइन जनरेटर आदि के कारोबार में लगी है। जो बड़ी-बड़ी परियोजनाओं के निर्माण में अपनी सेवाएं देती है। कंपनी का कारोबार 51000 करोड़ के पास है।
Suzlon energy ltd कंपनी की सप्ताह की चाल
सुजलॉन कंपनी का एक शेयर पिछले 52 सप्ताह में अपने उच्चतम स्तर 44 रुपए था और 52 सप्ताह में निम्नत स्तर 6.95 था पिछला यह 37.35 पर बंद हुआ इस लिहाज से हम यह देख पा रहे हैं कि इसमें काफी उतार चढ़ाव हुआ है जो काफी नीचे से अब धीरे-धीरे मजबूत होने लगा है
स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट की राई
स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट की राय के अनुसार सुजलॉन कंपनी के शेयर में काफी उठा पटको के बाद अब काफी मजबूती देखी जा रही है। जो शेयर सितंबर में₹20 तक आ गया था आज वह₹38 आ गया है।आज ही के दिन में यह 2% की छलांग लगा चुका है एक्सपर्ट के अनुसार यह माना जा रहा है कि यह जनवरी 2024 में अपने उच्चतम स्तर 44 रुपए को भी पीछे छोड़कर ₹50 से भी आगे जाने की संभावना है।
Disclamer:– हमारे द्वारा दी गई जानकारी यहां पर केवल शिक्षा के उद्देश्य से दी जा रही है शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है। तब किसी भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो शेयर एडवाइजर की सलाह है अवश्य ले। हम SEBI रजिस्टर्ड नहीं है। हम किसी भी शहर को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते।