नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है, अगर आप भी शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं तो या आर्टिकल आपका बड़ा ही काम का होने वाला है क्योंकि आज के आर्टिकल में हम एक ऐसे शेयर के बारे में चर्चा करने वाले हैं, जो आने वाले समय में आपको मालामाल कर सकता है. हम बात कर रहे हैं (STATE BANK OF INDIA ) SBI के शेर के बारे में.
SBI का शेयर ट्रेडिंग के दौरान 831 रुपए के पास चला गया है इसके साथ ही 3 जून 2024 को यह शेयर 912 रुपए के पार चला गया था. और इसके बाद से यह शेयर काफी चर्चा में बना हुआ है और एक्सपर्ट की इस पर तगड़ी नजर है. क्योंकि अभी यह शेयर अपने 52 वीक के हाई पर चल रहा है.
कल शुक्रवार 7 जून 2024 को भारत की सबसे बड़ी सरकारी बैंक एसबीआई के शेरों में तूफानी तेजी देखने को मिली. और यह सकता है कि हाई वीक 829 रुपए पर पहुंच गया. अगर एसबीआई की शेयर की 52 52 वीक प्राइस की बात करें तो यह शेयर अक्टूबर 2023 में 543.15 रुपए पर था जो 52 वीक लो था. जबकि 3 जून 2024 को यह शेर अपने 52 वीक हाई पर 912 रुपए पर पहुंच गया था.
क्या है एक्सपर्ट की राय(SBI के शेयर )
एक्सपर्ट के मुताबिक मार्च की हाईवे एसबीआई में उच्च ब्याज आय और काम प्रावधानों के कारण 20698. 35 करोड रुपए का प्रॉफिट बुक किया था जो पिछले साल के मुकाबले 24% अधिक है. जबकि पिछले वर्ष बैंक के द्वारा16694. 5 करोड रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया गया था. इसी को देखते हुए एक्सपर्ट व ब्रोकरेज ने एसबीआई के शेयर को लेकर ₹1000 का टारगेट भी रखा है. इसके साथ ही शेयर पर अपनी खरीद रेटिंग बनाए रखी है. ब्रोकरेज ने कहा है कि बैंक का मूल्यांक वित्त वर्ष 26 के अनुमानित बीपीएस का 1.5 गुण है. ब्रोकरेज में एक्सपर्ट के मुताबिक एसबीआई के रफ्तार को देखते हुए 2025 और 2026 प्रति शेयर आए अनुमान को 15% तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.