दीपक नाइट्रेट शेयर बाजार की जाने-माने कंपनियों में से एक है। इस कंपनी में अपने निवेशकों को ताबड़ तोड़ रिटर्न दिया है। जिससे निवेशक काफी ज्यादा बुलिश नजर आ रहे हैं। इस कंपनी में 10 सालों के दौरान अपने निवेशकों को 6500% से भी अधिक का रिटर्न दे दिया है। अगर किसी निवेशक द्वारा Deepak Nitrite कंपनी के शेयरों में 10 साल पहले ₹10000 निवेश किए गए हैं तथा उन्हें अभी तक होल्ड रख रखा है तो आज ₹10000 के शेयरों की कीमत 6.5 लाख रुपए से अधिक हो गई है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार 13 अक्टूबर 2023 को कंपनी के शेयर 2083 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे
मल्टीबैगर स्टॉक कंपनी द्वारा रिटर्न
मल्टीबैगर Deepak Nitrite कंपनी ने शेयर धारकों को शानदार रिटर्न दिया है। दिया है कंपनी के शयरों में रॉकेट के रफ्तार से तेजी देखने को मिल रही है। हम मिलते ही है कंपनी द्वारा 3 सालों के दौरान अपने शहर धारकों को 374% से अधिक रिटर्न दिया गया इसके अलावा 5 साल के दौरान 623% का रिटर्न दिया गया। यानी 5 साल के दौरान कंपनी के शेयर की कीमत निवेश की गई कीमत की 6 * से अधिक हो गई है।
कंपनी में LIC की हिस्सेदारी
दीपक नाइट्राइट कंपनी में सभी की हिस्सेदारी की बात करें तो पब्लिक सेक्टर की शेयर होल्डिंग 50.87%, प्रमोटर्स तथा अन्य किसी से दादी 49.13% प्रतिशत है। पब्लिक होल्डर किसी से दादी में म्युचुअल फंड के हिस्सेदारी 8.58% प्रतिशत, विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 6.27 प्रतिशत है। इसके अंदर केवल इन सभी की नहीं बल्कि LIC कंपनी की भी हिस्सेदारी है। जो की 8.12% की है।
तिमाही परिणाम
अगर हम कंपनी की स्थिति के बारे में बात करें तो 6 माह के दौरान कंपनी के शेयरों में 12% अधिक की तेजी देखने को मिली। अगर हम जुन तिमाही परिणाम की बात करें तो कंपनी का रेवेन्यू 1800 करोड रुपए का दाहा जो सालाना आधार से 13 प्रतिशत कम है।
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें।