नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जिसके शेयर में पूरे शेयर बाजार को हिला कर रख दिया है। इस कंपनी के शेयर में एक ही दिन में लगभग दुगने जितना फायदा देखने को मिला है। इस कंपनी का शेयर एक ही दिन में मात्र 76 रुपए से 125 रुपए के पार चला गया है। इस जबरदस्त रिटन ने शेयर बाजार को पूरी तरीके से हिला कर रख दिया है क्या आप भी इस शेयर के बारे में जानना चाहते हैं अगर हां तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
तहलका मचाने वाला शेयर
अभी हाल ही में एक कंपनी जिसका नाम है “Radiowala” जबरदस्त मुनाफे के साथ शेयर बाजार में लिस्टेड हुई है। IPO के दौरान इस कंपनी के शेयर की कीमत मात्र 76 रुपए थी जो की शेयर बाजार में ₹120 के साथ लिस्टेड हुई। इतना ही नहीं लिस्टिंग के तुरंत बाद कंपनी के शेयर में 5% का उछाल देखने को मिला जिस कंपनी के शेयर 126.15₹ के स्तर पर पहुंच गए। जिस भी निवेशक को इस कंपनी का IPO allot किया गया वह तो एक ही दिन में मालामाल हो गया।
IPO संबंधी जानकारी
Rediowala Ltd कंपनी का आईपीओ निवेशकों के बीच subscribe के लिए 27 March 2024 को ओपन हुआ था। इस आईपीओ को निवेशकों के द्वारा 2 अप्रैल 2024 तक subscribe करने का जबरदस्त मौका था। इस radio wala company के एक IPO मैं 1600 शेयरों को शामिल किया गया था। यानी की इस कंपनी के एक आईपीओ में निवेशकों द्वारा 121600₹ निवेश किए गए हैं। कोई भी रिटेल निवेशक केवल एक ही आईपीओ में अपना दावा पेश कर सकते थे। Radiowalla company का यह IPO कुल 307.54 गुना सब्सक्राइब हुआ है। अगर हम retail or non retail investors के बारे में बात करें तो retail investors के द्वारा 353.98 गुना सब्सक्राइब किया गया। जबकि non retail investors के द्वारा NII category में 491.86 गुना तथा QIB category द्वारा 87.96 गुना सब्सक्राइब किया गया।
सबसे अधिक दावा पेश करने वाले व्यक्ति
मुख्य अभिव्यक्ति आशीष कुचोलिया जिन्होंने इस कंपनी के लगभग 500000 शेयरों में अपना दावा पेश किया है। Red herring prospectus के अनुसार आशीष कोचोलिया के पास इस कंपनी के 548405 शेयर है। इस मुताबिक आशीष कोचोलिया के पास Rediowala कंपनी के 10.60% के हिस्सेदारी है। इस कंपनी में पहले प्रमोटर्स के हिस्सेदारी 55.80% थी जो कि अब घटकर 40.95% की रह गई है।
डिस्क्लेमर :- इस आर्टिकल में आप सभी को एक ऐसी कंपनी के बारे में बताया गया है जिसकी कीमत एक ही दिन में लगभग दुगने के बराबर हो गई है तथा इसने निवेशकों को मात्र एक दिन में मालामाल कर दिया है। अगर आप में से कोई भी व्यक्ति इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो निवेश से पूर्व एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लेवे। क्योंकि शेयर बाजार पूर्ण रूप से जख्म को अधीन है।