नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। अगर आप शेयर बाजार से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं। आज मैं आप सभी को Power sector से जुड़ी हुई एक कंपनी के बारे में बताने वाली हूं जिसे दो बड़े आर्डर प्राप्त हुए हैं। कंपनी को प्राप्त ऑर्डर की सहायता से कंपनी को काफी लाभ प्राप्त हुआ है अभी यह कंपनी शेयर बाजार में काफी ज्यादा फोकस में देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं power sector से जुड़ी हुई इस कंपनी के शेरों को खरीदने के लिए निवेश को में खरीदने की होड़ लग गई है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि आज के दिन इस कंपनी के शेयर में 11.7% का उछाल देखने को मिला है जिससे कंपनी अपने 1 साल के हाई रिकॉर्ड के स्तर पर पहुंच गई है। इस कंपनी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Power sector company
हम power sector से जुड़ी हुई जिस company के बारे में बात कर रहे हैं उस कंपनी का नाम है ” GE Power India Ltd”. GE Power India Ltd के शेयर, शेयर बाजार में काफी ज्यादा फोकस में देखने को मिल रहे हैं हम तथा इस कंपनी के शेयर निवेशकों को दिन प्रतिदिन मालामाल करते जा रहे हैं। इतना ही नहीं आज गुरुवार 4 अप्रैल 2024 को भी कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। शेयर बाजार के दौरान आज GE Power India Ltd के शेयरों में 11.7% का उछाल देखने को मिला। 11.7% के उछाल से कंपनी के शेयर 371 के स्तर पर पहुंच गए हैं जो की GE Power India Ltd कंपनी के 52 हफ्तों का सबसे हाई स्कोर है।
GE Power India Ltd के शेयरों में तेजी का कारण
GE Power India Ltd कंपनी के शेयरों में तेजी ऐसे ही नहीं आई है। कंपनी के शेयरो में तेजी का प्रमुख कारण कंपनी को प्राप्त दो बड़े आर्डर है। दरअसल GE Power India Ltd company को Jai Prakash Pavan Ventures से 774.9 करोड रुपए के दो बड़े आर्डर प्राप्त हुए हैं। GE Power India Ltd के शेयर में आज लगातार छटे कारोबारी सेशन के दौरान तेजी देखने को मिली है। इस दौरान GE Power India Ltd कंपनी के शेयरों में 45% का उछाल देखने को मिला है।
- Advertisement -
कंपनी द्वारा ऑर्डर संबंधी जानकारी
GE Power India Ltd कंपनी ने आर्डर संबंधी जानकारी देते हुए बताया है कि कंपनी इस आर्डर के दौरान डी एंड ए और निगरी सुपर थर्मल पावर प्लांट के लिए गले चुने पत्थर आधारित fgd की आपूर्ति करेगी। इस आर्डर के आपूर्ति की कीमत 490.5 करोड रुपए है। इसके अलावा बिना में थर्मल पावर प्लांट की कीमत 284.4 करोड रुपए है। इसके अलावा कंपनी ने पूरे मार्च माह के दौरान और भी कई आर्डर प्राप्त किए हैं जिनकी कीमत 8 करोड रुपए में 24 करोड रुपए की है। कंपनी को प्राप्त होते हैं लगातार ऑर्डर की सहायता से निवेशकों को काफी फायदा मिल रहा है इससे शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है और निवेशक काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं।
शेयरों की परिस्थिति
अगर हम कंपनी के शेयरों को लेकर बात करें तो March 2023 के बाद से ही GE Power India Ltd के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। मार्च 2023 के बाद से लेकर मार्च 2024 तक कंपनी के शेयरों द्वारा अपने निवेशकों को लगभग 254 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दे दिया गया है। यानी कि निवेशकों को लगभग ढाई गुना मुनाफा प्राप्त हुआ है। हालांकि कंपनी अभी भी अपने सबसे हाई रिकॉर्ड को टच नहीं कर पाई है जो की कंपनी द्वारा सन 2018 में बनाया गया था। 2018 में एक समय पर GE Power India Ltd के शेयर की कीमत 1048 रुपए प्रति शेयर थी जिसे कंपनी द्वारा अभी तक टच नहीं किया गया है। सभी शेयरधारकों के लिए एक अच्छी खबर यह भी है कि निवेशकों को शेयर की कीमतों में उच्च अस्थिरता के बारे में सावधान करने के लिए शेयर बाजार ने स्टॉक को ASM ढांचे में रखा है। अगर हम कंपनी की मार्केट कैपिटल के बारे में बात करें तो कंपनी की मार्केट कैप 2,366.41 करोड़ रुपये की है। इसके अलावा आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहूंगी कि GE Power India Ltd देश की प्रमुख बिजली प्रोडक्शन इक्विपमेंट मार्केट में प्रमुख कंपनी है।
निष्कर्ष:- हमारे आर्टिकल में अंत तक बने रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद। आज किस आर्टिकल में हमने आपको पावर सेक्टर से जुड़ी हुई जीई पावर इंडिया लिमिटेड कंपनी से संबंधित जानकारी दी है इसी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे चैनल को ज्वाइनकरें। तथा किसी भी प्रकार के शेयर बाजार में निवेश से पूर्व एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।