Brahmaputra infrastructure limited company एक multibager stock company है। इस company के शेयरों की क़ीमत 100 ₹ से भी कम है। इस stock company के शेयरों में Friday ke दिन 14 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। इस उछाल ke बाद निवेशक काफ़ी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।
company के शेयरों में तेज़ी
multibegar stock company Brahmaputra infrastructure limited ke शेयरों में तेज़ी telecommunication Consultants Indian limited से लेटर of expense मिलने की वजह से आयी है। इस ख़बर की वजह से share bazaar खुलने ke तुरंत बाद ही 14% का उछाल देखने को मिला। BSC में यह share 65.99 ₹ ke स्तर पर ओपन हुआ और देखते ही देखते है 14% के उछाल के साथ company के share 73.50 ₹ के स्तर पर पहुँच गये। लेकिन इसके बाद company ke शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
company के शेयरों की स्थिति
Brahmaputra infrastructure limited ke शेयरों की स्थिति share bazaar में कुछ ख़ास प्रदर्शन करते हुए नजर नहीं आयी है। एक साल के दौरान company ke share में मात्र 32.49% की ही तेज़ी देखने को मिली। अगर 6 month की बात करे तो निवेशकों को 12% से अधिक का loss उठाना पड़ रहा है। लेकिन दो साल में company ne अपने निवेशकों का पैसा double कर दिया है, क्योंकि company द्वारा अपने निवेशकों को दो साल में 134% तक का return दिया गया।
अगर company ke internal स्थिति के बारे बात तो company की Total market capital 200.20 cr है। इसके अलावा company का Total revenue 78.43 cr है ।