यह ऐसी कंपनी का स्टॉक जिसका भाव अभी रुपए 10 से भी कम पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना सालाना आधार पर 200% ज्यादा की बढोतरी देखने को मिली है। स्टॉक का भाव मात्र ₹5 पर ट्रेड कर रहा है। बता दे स्टॉक का नाम मैं विकास लाइफ केयर लिमिटेड। Vikas life care ने अपने क्वार्टर 2 के नतीजों को जारी कर दिया है।
विकास लाइफ केयर मैं चलाना आधार पर अपने नेट प्रॉफिट मे 211% की वृद्धि दर्ज की है। क्वार्टर 2 के रिजल्ट के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 7.23 करोड़ रहा है। पिछले साल इसी तिमाही के दौरान कंपनी का प्रॉफिट महज 3 करोड़ से भी कम का था।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 19.34 करोड़ का था। पिछले वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 5.34 करोड़ का था। यानी सालाना के आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹280 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू लगभग 215 करोड़ का था।
- Advertisement -
Vikas Life Care Share Price:-
अगर 1 साल के बाद करें तो इस स्टॉक में अपनी निवेशकों को 2% का नेगेटिव रिटर्न दिया है वहीं पर छह महीने और 3 महीने में 56% और 59% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। स्टॉक में 1 महीने के दौरान लगभग 12% की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का मार्केट कैप 700 करोड़ से भी ज्यादा का है। स्टॉक का एक साल का सबसे निचला स्तर ₹2.70 और ऊंचा स्तर ₹7.05 का है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर ₹4.90 पर बंद हुए थे। कंपनी का करोबार ट्रेडिंग सेक्टर से जुड़ा हुआ है।
प्रमोटर्स की कितनी हिस्सेदारी
विदेशी कंपनी के पास कंपनी की मात्र 0.02% की हिस्सेदारी है वहीं पर म्युचुअल फंड ने यहां पर अपना एक भी पैसा निवेश नहीं कर रखा है। अगर प्रमोटर्स की बात करें तो उनके पास यहां पर लगभग 11% की हिस्सेदारी है और बाकी के बची हुए सारी हिस्सेदारी पब्लिक के पास है।
Disclaimer:-
हमें आपके यहां पर निवेश करने की कोई भी सलाह नहीं दी। आपको यहां पर सिर्फ कंपनी की परफॉर्मेंस और कंपनी के क्वार्टली रिज़ल्ट के बारे में जानकारी दी है। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च और अपने पर्सनल एक्सपर्ट की राय जरूर ले ले। स्टॉक मार्केट में निवेश जोखिम के अधीन है। इसमें निवेश अपने जोखिम पर ही करें।