रेलवे इंडस्ट्री में काम करने वाली कंपनी RailTel कंपनी के स्टॉक में शुक्रवार को 3% तेजी देखने को मिली। कंपनी के स्टॉक शुक्रवार को इंट्राडे के हाई लेवल पेपर 223 के लेवल पर पहुंच गए थे। स्टॉक में यह तेजी कंपनी के द्वारा बताई गई एक खुशखबरी के कारण आई है।
RailTel Share Price:-
कंपनी के सेक्टर टेलीकॉम सर्विस सेक्टर से जुड़ा हुआ जिसका मार्केट कैप 6870 करोड़ से भी ज्यादा का है। कंपनी ने रिपोर्ट में दर्ज किया है कि उनकी जून तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 38.39 करोड़ का है। वहीं पर कंपनी ने लगभग 467 करोड़ की सेल की थी। RailTel के शेयर ने अपने निवेशकों को 6 महीने को दौरान 110% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। 1 महीने के दौरान इस स्टॉक में लगभग 2% की गिरावट आ चुकी है। शुक्रवार को स्टॉक में लगभग 33 लाख शेयर का कारोबार हुआ था। इस रेलवे कंपनी के स्टॉक में 1 साल में लगभग 95% का उछाल आया है।
700 करोड रुपए का वर्क आर्डर
बता दे कंपनी को एक बहुत बड़ा वर्क आर्डर मिला है जो की 700 करोड रुपए का है। कंपनी को यह आर्डर पिपरी चिंचवड स्मार्ट सिटी लिमिटेड से मिला था। इसी के साथ कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन को भारतीय रेलवे की तरफ से नेक्स्ट सेट जनरेशन की यात्री आरक्षण प्रणाली के लिए क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर की खरीद के लिए केंद्र का रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर सिस्टम से लगभग 80 हजार करोड रुपए का वर्क आर्डर मिला था। 700 करोड रुपए का वर्क आर्डर कंपनी को साल की शुरुआत में मिला था।
- Advertisement -
दरअसल में रेलटेल कंपनी को लगभग 68 करोड रुपए का वर्क आर्डर मिला है। यह वर्क आर्डर कंपनी को जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड के लिए मिला है। इस आर्डर के दौरान कंपनी को जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एट कंट्रोल सेंटर के लिए डाटा सेंटर औररिकवरी सेंटर के डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना आदि के रखरखाव के लिए मिला है।
Disclaimer:-
हमने आपको रिलेटेड कंपनी के स्टॉक में निवेश करने की कोई भी सलाह नहीं दी है। हमें आपके यहां पर कंपनी की परफॉर्मेंस और कंपनी के वर्क आर्डर के बारे में बताया है। स्टॉक में निवेश करने से पहले आप अपनी रिसर्च और अपने एक्सपर्ट की राय जरुर ले ले। आपकी किसी भी नुकसान का भागीदार हम नहीं होंगे। स्टॉक मार्केट में निवेश जोखिम के अधीन है इसमें निवेश अपने जोखिम पर ही करें।