अगर आप share bazaar में invest करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर है। अभी हाल में शेयर बाज़ार की स्थिति कुछ ख़ास देखने को नहीं मिल रही है। अधिकतर कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है
इसी बीच Anil Ambani की company reliance power के शेयरों में दो दिन से लगातार तेज़ी देखने को मिल रही है। आज गुरूवार के दिन company के share में 5% का उछाल देखने को मिला है। इस 5% की उछाल से company के share 45.64rs के स्तर पर पहुँच गए। कल बुधवार को भी company के share में 5% का उछाल देखने को मिला। जिससे company ke share कल share bazaar में 43.47 rs के स्तर पर बंद हुए।
reliance power के शेयरों में तेज़ी क्यों
Anil Ambani की company reliance power ke share में तेज़ी ऐसे ही में ही आयी है इस तेज़ी के पीछे भी एक बड़ा कारण है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पता चला है कि Anil Ambani की company reliance power की एक सहायक company roja power supply द्वारा Singapore best warde partner को 485 cr rs Ka पूरा कर्ज़ चुका दिया गया है। इस भुगतान ke बाद roja power company पूर्ण रुप से कर्ज़ मुक्त हो चुकी है। इससे पहले reliance power की सहायक company Roja power ने सितंबर महीने में 833 करोड़ रुपय के कर्ज़ का भुगतान किया था। इस कर्ज़ भुगतान की ख़बर ने reliance power ke शेयरों में तेज़ी ला दी है। जहाँ share bazaar में गिरावट देखने को मिल रही थी इस ख़बर की वजह से reliance power के शेयरों में तेज़ी देखने को मिली।
4 साल में लगभग 1400% तक का उछाल
Anil Ambani की company reliance power ने 4 सालों में ज़बर्दस्त प्रदर्शन किया है। इन 4 सालों में company ke शेयरों में लगभग 1400 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला है। क़रीब 4 साल पहले यानी 6 November 2020 को company के शेयर की क़ीमत 3.10rs थी जो कि आज बढ़ कर 45.64 rs हो गई है। इस मुताबिक़ company ke शेयरों में 1373% का उछाल देखने को मिला है। अगर 1 साल की बात की जाए तो 1 साल ke दौरान company ke share में 121% का उछाल देखने को मिला। company ke share 7 November 2023 को 20.70 रुपया के स्तर पर trade कर रहे थे। इस साल अभी तक company ke share में लगभग 90 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। अगर company ke High record की बात की जाए तो company ke 52 हफ़्तों का High record 54.25 rs है वही 52 हफ़्ते का low रिकॉर्ड 19.36 rs है।