गौतम अदानी ग्रुप का एक ऐसा शेयर जो की पिछले एक वर्ष से सुस्त पड़ा हे। इसमें 1 साल में अपने निवेशकों को 20% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। अदानी ग्रुप का यह स्टॉक आपको बहज सस्ता मिल रहा है। एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में यह शेर ₹400 के लेवल को पार कर सकता है और एक न्यू हाई बनाता हुआ नजर आ सकता है।
Adani Wilmar Share Price
अदानी विल्मर के share शुक्रवार को लगभग 1% की गिरावट के साथ 320 रुपए की पर बंद हुए थे। 5 दिन कें भीतर स्टॉक में लगभग 5% से भी ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। 1 साल में इस स्टॉक ने 20% का नेगेटिव रिटर्न दिया है वहीं पर छह महीने के दौरान इसमें लगभग 8% की गिरावट देखने को मिली है। स्टॉप अदानी विल्मर का 52 वीक लो 285 रुपए का और 52 वीक हाई 422 का है। कंपनी का मार्केट कैप 41000 करोड़ से भी ज्यादा का है। कंपनी के शेर अभी भी अपने ऑल टाइम हाई से 57% डिस्काउंट पर मिल रहे हैं।
Adani wilmar share price target
एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले दिनों में अदानी विल्मर के स्टॉक में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है। कंपनी के शेयर मौजूदा के भाव से लगभग 30 से 35% तक की तेजी आ सकती है। कम्युनिकेशन फिलहाल में 320 रुपए के लेवल के आसपास ट्रेड कर रहे हैं और कुछ महीनो में यह share का प्राइस ₹400 के पार चला जाएगा।
जहां रिपोर्ट के बाद अडानी के शेयर में भूचाल आ गया था उसके बाद मे अदानी ग्रुप के स्टॉक में वापस रिकवरी भी कर ली। पर अदानी विल्मर के share में बिल्कुल भी हलचल नहीं देखने को मिला है। कंपनी का यह स्टॉक अपने निवेशकों को बिल्कुल भी रिटर्न बना कर नहीं दे रहा है। एक्सपेक्ट के मुताबिक स्टॉक में आपकी निवेश करने का एक सही मौका है जो आपको एक जबरदस्त return बनाकर दे सकता है।
निष्कर्ष:-
हमने आपको यहां पर निवेश करने की कोई भी सलाह नहीं दी है। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च और अपने एक्सपर्ट कि राए जरूर ले ले। स्टॉक मार्केट में निवेश जोखिम के अधीन है इसलिए इसमें निवेश अपने जोखिम पर ही करें। आपकी किसी भी नुकसान और लाभ का भागीदार हम नहीं होंगे।