हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम एक ऐसी कंपनी के बारे में बात करना चाहते हैं जिसने अपने निवेशकों को कुछ ही समय में मालामाल कर दिया जब से अडानी ग्रुप ने इस कंपनी को खरीदा है। तब से इसके शेयर में बहुत ज्यादा इजाफा देखने को मिल रहा है। और यह कंपनी आगे भी अपने निवेशकों को और भी ज्यादा मालामाल करेगी क्योंकि देश की जाने-माने बड़े बिजनेसमैन अडानी ग्रुप ने इस कंपनी का भार अपने हाथों में लिया है।
जाने कौन सी है वह दो बड़ी कंपनियां ?
अदानी ग्रुप ने पिछले साल अंबुजा सीमेंट लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड अधिग्रहण किया था। अंबुजा सीमेंट के पास देश भर में 6 एकीकृत निर्माण संयंत्र है। अंबुजा सीमेंट की वार्षिक क्षमता 3.1 करोड़ टन है।
एसीसी के पास 18 निर्माण इकाइयां और 90 कंक्रीट संयंत्र है और इसकी वार्षिक सीमेंट क्षमता 3.45 करोड़ टन है अदानी समूह में 2026 तक वार्षिक सीमेंट क्षमता को दुगना करने की योजना बनाने की तैयारी कर रहा है।
- Advertisement -
क्या है कंपनी के शेयर के हाल
एसीसी कंपनी के वर्तमान शेयर की कीमत है 2,220 हैं ।पहले कंपनी के शेयर में काफी गिरावट देखी गई थी अब एक्सपर्ट का मानना है कि अदानी ग्रुप के अधिकरण के बाद इस कंपनी के शेयर में काफी उछाल देखी जा रही है ,जो निवेशको को मालामाल कर देगा क्योंकि अदानी ग्रुप के अधिकरण के बाद इसके शहरों में 24% की उछाल भी देखी गई थी।
सितंबर 2023 में एसएससी कंपनी को₹385 करोड़ का लाभ प्राप्त हुआ था और पिछले वर्ष इसी तिमाही में 91 करोड रुपए का घाटा भी हुआ था जबकि अंबुजा सीमेंट को सितंबर माह में 990 करोड रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
Disclimer:– हमारे द्वारा दी गई जानकारी यहां पर केवल शिक्षा के उद्देश्य से दी जा रही है शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है। तब किसी भी शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो शेयर एडवाइजर की सलाह है अवश्य ले। हम SEBI रजिस्टर्ड नहीं है। हम किसी भी शहर को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देते।