नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है क्या आप शेयर बाजार में निवेश करना पसंद करते हैं। अगर हां तो आज मैं आप सभी के लिए एक ऐसा शेयर लेकर आया हूं जिसके लिए निवेशक काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। हालांकि खबरों के मुताबिक पता चला है कि निवेशकों के बीच इस शेयर को खरीदने की लूट मच गई है तो चलिए अब अधिक समय बर्बाद ना करते हुए इस शेयर के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं।
मल्टीबैगर स्टॉक कंपनी
हम बात कर रहे हैं IT sector से जुड़ी हुई mastech limited share के बारे में। इस mastech limited कंपनी के शेयर में गुरुवार के दिन जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इतना ही नहीं गुरुवार के दिन ज्यादातर निवेशक इस कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए टूट पड़े हैं। आज गुरुवार के दिन इस शेयर में 20% के साथ जबरदस्त उछाल देखने को मिला।
इस 20% की तेजी के साथ कंपनी के शेयर 3100.25 के स्तर पर पहुंच गए। कंपनी अब अपने हाई रिकॉर्ड से कुछ ही कदम पीछे हैं। कंपनी के 1 साल का सबसे हाई रिकॉर्ड 3147 कर रहा है। अगर वहीं पर हम हाई रिकॉर्ड के साथ साथ को स्कोर की बात करें तो कंपनी का लॉ स्कोर 1561.05 रुपए का रहा है। इस कंपनी में अपने कारोबारी समय में जबरदस्त रिटर्न दिया है और आगे भी कंपनी अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देते हुए नजर आने वाली है।
- Advertisement -
ऐसी ऐसी खबर जिससे शेयरों में तेजी
mastech limited के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली यह तेजी ऐसे ही नहीं आई है इस तेजी के पीछे का प्रमुख कारण ब्रिटेन के द्वारा कंपनी को नॉमिनेट करना है। अभी हाल ही में mastech limited कंपनी को ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय के £1.2B डिजिटल, आईटी प्रोफेशनल्स सर्विसेज (DIPS) के एक सप्लायर के रूप में नॉमिनेट किया गया है।
इसको लेकर mastech limited कंपनी ने कहा कि उसे यूके रक्षा मंत्रालय के लॉट 1: सॉल्यूशन, एंटरप्राइज एंड टेक आर्किटेक्चर, डेटा, इनोवेशन, टेक एश्योरेंस और नॉलेज एंड इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट के digital and IT professional service (DIPS) फ्रेमवर्क में जगह दी गई है। इसी प्रकार, मास्टेक लॉट: 2 पर क्यूनेटिक लिमिटेड के लिए एक सब-कॉन्ट्रैक्ट भी होगा। इसके अलावा कंपनी ने यह भी कहा कि crown commercial service ने DIPS फ्रेमवर्क के उत्पादन में ministry of defence को सहायता प्रदान की तथा लाइव होने पर ministry of defence के साथ ग्राहक जुड़ाव के लिए जिम्मेदार फ्रेमवर्क का अथॉरिटी बन गई जो की भविष्य में 4 साल तक चलने वाली है।
4000% तक का रिटर्न
Mastech limited company के द्वारा अपने निवेशकों को 4000% तक का रिटर्न दिया गया है। कंपनी ने यह रिटर्न अपने कारोबार के 24 सालों के दौरान दिया है। सन 2001 में कंपनी के शेयर मात्र ₹40 के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे जिनकी कीमत आज 18 अप्रैल 2024 को ₹3100.25 के स्तर पर है। इस हिसाब से आप लोग भी अनुमान लगा सकते हैं कि अगर किसी भी निवेशक द्वारा मात्र ₹4000 भी निवेश किए गए होते और उन्हें अभी तक कोड कर कर रखा होता तो आज उन 4000 रुपए के 310025 रुपए हो जाते। यानी की कंपनी द्वारा दिए गए इस रिटर्न में निवेशकों को जबरदस्त मालामाल कर दिया है और आज इस शेयर को खरीदने की लूट भी मची हुई है।
Disclaimer :- इस आर्टिकल में हमने आप सभी को एक ऐसी कंपनी के बारे में बताया है जिसके शेयर को खरीदने की लूट मची हुई है। परंतु अगर आप इस शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो निवेश से पूर्व एक्सपर्ट के सलाह लेवे।