दोस्तों आज हम आप सभी को इस आर्टिकल में एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जिसने अपने निवेशकों को बड़ा से प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। जिससे निवेशक ही नहीं बल्कि एक्सपर्ट भी काफी ज्यादा बुलिस नजर आ रहे हैं। इस कंपनी के शेयर को लेकर एक्सपर्ट ने भी इस शेर को खरीदने की राय दी है। एक्सपर्ट का मानना है कि जल्द ही इस कंपनी के शेयर 465 के पार जा सकते हैं।
Multibagger stock
इस Multibagger stock ने अपने 1 साल के निचले स्तर ₹211.25 के स्तर से 90% अधिक की रिकवरी की है। इस कंपनी के शेयर में शुक्रवार यानी की 5 अप्रैल 2024 को 0.61% की तेजी देखने को मिली। इस 0.61% की तेजी से कंपनी के शेयर ₹405.80 के स्तर पर ट्रेड करते हुए नजर आए।
कंपनी द्वारा दिया गया रिटर्न
अगर हम कंपनी के बारे में बात करें तो इस मल्टीबैगर स्टॉक कंपनी ने अपने निवेशकों को अपने कारोबारी 5 सालों के दौरान अपने निवेशकों को लगभग 1200% से अधिक का रिटर्न दे दिया है। इतना ही नहीं पिछले दो सालों के दौरान कंपनी के शेयरों में 190% का उछाल देखने को मिला। यानी की इन 2 सालों के दौरान कंपनी ने अपने निवेशकों को तीन गुना जितना रिटर्न दे दिया है।
- Advertisement -
Multibagger stock company
हम जिस Multibagger stock company के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम है precall limited. Precall limited company ने अपने निवेशकों को 5 साल के दौरान 1200% से अधिक का रिटर्न दिया है यह precall limited कंपनी भारत के अग्रणी dashboard manufacturer में से एक है। जिसका मुख्यालय कोयंबटूर में स्थित है। precall limited के द्वारा दो/ तिपहिया, कॉमर्शियल वाहनों, कृषि उपकरण, यात्री वाहनों और ऑफ रोड वाहनों में अग्रणी Automotive OEM को सेवा प्रदान करने वाले ड्राइवर सूचना और कनेक्टेड वाहन समाधान और एजुकेशन नियंत्रण और तरल प्रबंधन प्रणाली का काम किया जाता है। इसके अलावा precall limited कंपनी की पूरे भारत में 8 manufacturing plant विस्थापित है जो की मानसरोवर, पंतनगर, पुणे, सतारा, श्री सिटी, कोयंबटूर जैसी जगहों पर स्थित है। इसके अलावा इंडोनेशिया के जकार्ता में एक तथा टोक्यो सिंगापुर और दुबई में 3 अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय स्थापित है।
एक्सपर्ट की राई
Precall limited के शेयर पिछले साल कुछ मंदि के दो से गुजर रहे थे लेकिन अब एक बार फिर से इस कंपनी के शेर ने रफ्तार पकड़ ली है हालांकि यह रफ्तार तेज गति की नहीं है परंतु इस कंपनी के शेयर को लेकर एक्सपर्ट काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं इसको लेकर कई एक्सपर्ट नहीं इस कंपनी के शेयर पर दाव लगाने की सलाह दी है। एक्सपर्ट का मानना है कि इस कंपनी के शेयर जिसकी कीमत 405.80 रुपए है उसकी कीमत बढ़ाकर 465 रुपए के स्तर तक जा सकती है।
डिस्क्लेमर:- इस आर्टिकल में हमने आप सभी को pricol limited कंपनी के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है आशा करती हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी के बड़े ही काम की होने वाली है लेकिन इस आर्टिकल में हमने एक्सपर्ट की राय भी बताई है परंतु आप में से कोई भी व्यक्ति अगर इस कंपनी के शेयर में दावा पेश करना चाहते हैं तो एक बार अपने किसी भी नजदीकी एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लेवे।