नमस्कार आप सभी का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों क्या आप शेयर बाजार से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि हमारे द्वारा आपको मित्र प्रतिदिन शेयर बाजार से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट दी जाती है। अगर आप शेयर बाजार से जुड़ी ताजा खबर प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल्स को अंत तक पढ़े। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आज ऐसी पांच कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जिसने पिछले हफ्ते शेयर बाजार में धमाल मचा रखा है इन कंपनियों से निवेशक तथा एक्सपर्ट दोनों ही काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं। तो चलिए अब उन सभी कंपनी के बारे में बताते हैं जिसे शेयर बाजार में मचाया धमाल और किया निवेशकों को मालामाल।
Stock market 10 companies
हमारे देश की मूल्यवान 10 कंपनियां में से पांच कंपनियां ऐसी है जिसमें पिछले हफ्ते शेयर बाजार में शानदार प्रदर्शन किया है। जिससे निवेश को जबरदस्त मुनाफा प्राप्त हुआ है। इस कारण से निवेशक इन कंपनियों पर काफी ज्यादा मेहरबान नजर आ रहे हैं। उन पांच कंपनियों के नाम बताने से पहले आप सभी को बता दूंगी इन 10 मूल्यवान कंपनियों में से पांच कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 86234.73 करोड रुपए तक बढ़ गया जिसमें से Tata consultancy services द्वारा सबसे ज्यादा शानदार प्रदर्शन किया गया।
10 मूल्यवान कंपनियां
दोस्तों इतने समय से हम जिस मूल्यवान कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं वह कंपनियां है Tata consultancy services limited, Hindustan Unilever, HDFC Bank, Bajaj finance or Infosys दूसरी तरफ बची हुई हमारी पांच कंपनियां reliance industries, ICICI Bank, State Bank of India, Bharti Airtel or ITC जिसमें गिरावट देखने को मिली।
- Advertisement -
पिछले हफ्ते मुंबई स्टॉक एक्सचेंज सेंसेक्स में 167.22 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। जिसमें सबसे ज्यादा शानदार प्रदर्शन टाटा कंसलटेंसी सर्विस लिमिटेड द्वारा दिया गया। इस टीसीसी का बाजार मूल्यांकन 32730.22 से बढ़कर 1324649.78 करोड रुपए, बजाज फाइनेंस 473186.47करोड रुपए से बढ़कर 494884.37 करोड रुपए, हिंदुस्तान यूनिवर्स लिमिटेड का 7730.16 करोड रुपए से बढ़कर 587104.12 करोड रुपए, इंफोसिस लिमिटेड का 18057.94 से बढ़कर 613655.04 करोड रुपए तथा एचडीएफसी बैंक का 6018.45 करोड रुपए से बढ़कर 1163164.31 करोड रुपए हो गया।
दूसरी तरफ अगर अन्य उन पांच कंपनियों के बारे में देखें जिनमें गिरावट देखने को मिली। तो रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 19336.49 करोड रुपए घटाने के बाद1568216.88 करोड रुपए, भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 4015.33 करोड रुपए घटाने के बाद 530211.19 करोड रुपए, आईटीसी का 2743.6 करोड रुपए घटाने के बाद 551463.84 करोड रुपए, भारती एयरटेल का 196.19 करोड रुपए घटाने के बाद 519082.92 करोड रुपए तथा आइसीआइसीआइ बैंक का 4671.54 करोड रुपए घटाने के बाद 662057.43 करोड रुपए का शेष मूल्यांकन रहा है। हालांकि इन सब के बावजूद भी रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की मूल्यवान कंपनी बनी हुई है।
डिस्क्लेमर:- दोस्तों आज के आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको देश की 10 मूल्यवान कंपनियों की परफॉर्मेंस स्थिति के बारे में बताया है जिसमे पांच कंपनियों का अच्छा प्रदर्शन रहा तथा पांच कंपनियां के मूल्यांकन में गिरावट देखने को मिली है। इस आर्टिकल में हमने सिर्फ आपको कंपनी की परफॉर्मेंस के बारे में बताया है यहां पर किसी भी प्रकार की खरीद के सलाह नहीं दी गई है इसलिए किसी भी प्रकार की खरीद से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेवे।