जहां स्टॉक मार्केट में गिरावट का माहौल जारी है वही सुजलॉन सुर्ख़ियों बंटोरने में लगा हुआ है

इस स्टॉक ने 6 महीने में अपने निवेशकों को लगभग ढाई सौ परसेंट से भी ज्यादा का रिटर्न दे दिया है

महज दो दिन में ही स्टॉक में 10% से भी ज्यादा तेजी देखने को मिल चुकी

इस स्टॉक का 1 साल के सबसे निचला स्तर ₹6.60 और ऊंचा स्तर 28.25 का है

बुधवार को स्टॉक 4.27% की तेजी के साथ ₹28.10 पर बंद हुए थे।

विदेशी कंपनी और म्युचुअल फंड भी लगातर सुजलॉन एनर्जी के शेयर को खरीदी जा रही है।

अगस्त महीने के दौरान सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के म्युचुअल फंड ने 50 करोड़ शेयर को खरीदा था।

इसके लिए पहला टारगेट ₹30 और उसके बाद में रुपए 35 का बताया जा रहा है

पावर सेक्टर का यह स्टॉक होने वाला है डबल एक्सपर्ट ने कहा उठा लो माल