टेलीकॉम सेक्टर में काम करने वाली वोडाफोन आइडिया के शेयर में जबरदस्त गिरावट आ चुकी है

Credit:-Google

वोडाफोन आइडिया के शेयर फिलहाल में ₹8 पर ट्रेड कर रहे हैं

शुक्रवार को वोडाफोन के शेयर ढाई परसेंट की गिरावट के साथ 7.86 पर बंद हुए थे

यह शेयर अभी अपने ऑल टाइम हाई से 80 से 90% की डिस्काउंट मिल रहे हैं

1 साल में इस स्टॉक में 40% से भी ज्यादा की गिरावट आ चुकी है`

एक्सपर्ट के मुताबिक इस स्टॉक मे बॉटम बन चुका है अब यहां से स्टॉक में जबरदस्त तेजी आ सकती है

एक्सपर्ट ने वोडाफोन आइडिया के शेयर के लिए 13 से ₹14 और लॉन्ग टर्म के लिए 20-22 रुपए का टारगेट तय किया है

यह टारगेट प्राइस फिलहाल के मोजूद भाव से भी डबल से ट्रिपल के टारगेट है

किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च और अपने एक्सपर्ट की राइ जरूर ले ले। इसमें नुकसान का भागीदार हम नहीं होंगे