Swiggy आईपीओ का इशू साइज 11327 करोड़ का है, जिसमें से फ्रेश इश्यू 4499 करोड़ का है।

credit:-google

कंपनी का यह आईपीओ 6 नवंबर से 8 नवंबर तक ओपन रहेगा

जिसमे से Qib का 75%, रिटेल का 10% और hni का 15% है।

कंपनी पर जून 2024 तक 256.61 करोड़ का कर्जा है

कंपनी फिलहाल में 611 करोड़ के घाटे में है

कंपनी का नेट प्रॉफिट जून तिमाही में 611 करोड रुपए का घाटा आया है। अगर मार्च 2024 के थे माइकल नतीजे की बात करें तो यह घाटा बढ़कर 2350 करोड़ ₹ का था

कंपनी का प्राइस बैंड 371 रुपए से 390 रुपए तक तय किया गया है।

कंपनी का लौट साइज 38 शेयर का तय किया गया है।

अगर इस आईपीओ की करंट जीएमपी के बात करें तो वह महज 3% है।

इस IPO का अलॉटमेंट 11 नवंबर को होगा और लिस्टिंग 13 नवंबर को होगी