Ncc के शेयर गुरुवार को कमजोर बाजार में भी एक मजबूत तेजी के साथ ट्रेड करते हुए नजर आए हैं

credit:-google

NCC के स्टॉक में लगभग गुरुवार को 3.5 परसेंट की तेजी देखने को मिली है

कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए जिसमें कंपनी को 160.55 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है

पिछले साल के इसी तिमाही के दौरान कंपनी का प्रॉफिट महज 70 करोड़ से भी कम का था जो कि इस बार डबल से भी ज्यादा हो चुका है

6 महीने के दौरान इस स्टॉक ने निवेशकों को 30% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है

वहीं पर एक साल में 113 परसेंट का जबरदस्त रिटर्न देते हुए नजर आया है

एनसीसी कंपनी में अधिक ऑर्डर प्रवाह के कारण कंपनी का शुद्ध लाभ डबल हो चुका है। जिसकी वजह से स्टॉक में जबरदस्ती तेजी देखने को मिली।