पावर कंपनी का ऐसा स्टॉक जिस पर एक्सपर्ट अभी बहुत बुलिश नजर दिखाई दे रहे हैं
credit:-google
कंपनी के दूसरे तिमाही के नतीजे के बाद कंपनी के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है
कंपनी के शेयर का भाव बुधवार को 6% की तेजी के साथ में इंट्रडे के दौरान 209.95 रुपए के हाई तक पहुंच गए थे।
ग्लोबल ब्रोकरेज फॉर्म ने भी स्टॉक की रेटिंग को अपग्रेड कर दिया। जिसका टारगेट प्राइस अब 260 रुपए तय किया गया है
प्रेसिडेंट ऑफ़ इंडिया के पास भी कंपनी में कुल 51.92 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में लगभग 10% की बढ़ोतरी देखने को मिली है
जिससे कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 2689.67 करोड रुपए हो गया है।
बता दे इस सरकारी कंपनी के स्टॉक का नाम है Gail india limited
स्टॉक में निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च और अपने एक्सपर्ट की राय जरूर ले ले