बैंकिंग सेक्टर का एक ऐसा स्टॉक जो बहुत जल्द आपको मुनाफा दे सकता है। इस बैंकिंग स्टॉक में राकेश झुंझुनू वाले की भी एक बहुत बड़ी हिस्सेदारी है। बता दे कंपनी का क्वार्टरली रिजल्ट जारी हो चुका है जिससे कंपनी के शेयर में एक जबरदस्त बूम देखने को मिल सकता है। इस बैंकिंग स्टॉक का नाम है फेडरल बैंक लिमिटेड।
Federal Bank Share Price:-
कंपनी के शेयर फिलहाल में अपने आज तक के सबसे ऊंचे स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। गुरुवार को शेर लगभग 1.25 परसेंट की गिरावट के साथ ₹146.55 पर बंद हुए। कंपनी का स्टॉक का 52 वीक लो ₹120.90 और 52 वीक हाई ₹152.60 का है। कंपनी का मार्केट कैप 34000 करोड़ से भी ज्यादा का है। 1 साल के दौरान इसने निवेशकों को लगभग 11% का रिटर्न दिया है वहीं पर 6 महीना के दौरान 11.32% का और 3 महिने में 8.64% की तेजी आई है।
म्युचुअल फंड के पास कंपनी की लगभग 42.56% की हिस्सेदारी है और विदेशी कंपनियों के पास 29.12% की है। प्रमोटर्स के पास यहां पर बिल्कुल भी हिस्सेदारी नहीं है।
राकेश झुनझुनवाला की कितनी हिस्सेदारी
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में लगभग 26 स्टॉक है जिसमें से एक शेयर फेडरल बैंक का भी है। 2023 सितंबर तिमाही के दौरान राकेश झुझनू वाले की वाइफ रेखा झुंझुनू वाले के पास बैंक की लगभग 2.1% की हिस्सेदारी है। जून के माई के दौरान यह होल्डिंग लगभग 2.3% की थी। इस होल्डिंग की वैल्यू लगभग 725 करोड़ की है।
Federal Bank Q2 Result:-
प्राइवेट सेक्टर की कंपनी फेडरल बैंक की क्वार्टरली रिजल्ट को जारी कर दिया गया है। कंपनी की जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट में लगभग 35% (yoy) की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जो कि नेट प्रॉफिट बढकर 954 करोड़ का हो गया है। इस सब्जी के दौरान कंपनी की ब्याज दरों की शुद्ध कमाई में 16% की वृद्धि देखने को मिली है। यह वृद्धि लगभग सालाना के आधार पर आई है।
Disclaimer:-
हमने आपको स्टॉक में निवेश करने की कोई भी सलाह नहीं दी है। अपने आप को यहां पर कंपनी के परफॉर्मेंस कंपनी के रिजल्ट के बारे में जानकारी दी है। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले सदैव अपनी रिसर्च और अपने पर्सनल एक्सपर्ट की राय जरुर ले ले। स्टॉक मार्केट में निवेश जोखिम के अधीन है। इसमें निवेश अपने जोखिम पर ही करें। आपकी किसी भी नुकसान और लाभ का भागीदार हम नहीं होंगे।