ई-कॉमर्स सेक्टर से जुड़ा यह स्टॉक है पेटीएम। पेटीएम की पैरंट कंपनी one 97 कम्युनिकेशन के शुक्रवार को अचानक से ही 5% की तेजी देखने को मिली थी। वहीं गुरुवार को भी इस स्टॉक में तेजी देखने को मिली थी। मात्र 2 से 3 दिन में इस स्टॉक में लगभग 8 से 10% का उछाल आ गया है। ट्रेडिंग के दौरान शेयर शुक्रवार को अपने इंट्राडे के हाई पर रुपए 936 के लेवल पर पहुंच गए थे।
Paytm Share Price:-
पेटीएम की मूल कंपनी one 97 कम्युनिकेशन के स्टॉक में में अचानक से दो दिनों में जबरदस्ती की देखने को मिली है। महज दो दिनों में ही इस स्टॉक में अपने निवेशकों को 8 से 10% का रिटर्न दे दिया है। पेटीएम के स्टॉक अपने 52 वीक के ऊंचे स्तर के नजदीक इंट्राडे के दौरान पहुंच गए थे। 25 अगस्त 2023 को पेटीएम की पेरेंट्स कंपनी के स्टॉकअपने 1 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर ट्रेड कर रहे थे। कंपनी का मार्केट कैप 56000 करोड़ से भी ज्यादा का है।
इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को अपने 52 वीक लो से अब तक 100% से भी ज्यादा का रिटर्न दे दिया है। इस स्टोर का 1 साल का सबसे निचला स्तर 440 रुपए का है। जब से अब तक इस स्टॉक में 115 परसेंट को उछाल देखने को मिला है। वहीं पर 1 साल के दौरान इसमें सिर्फ 35% का ही उछाल देखने को मिला है। इतना मजबूत रिटर्न देने के बाद भी कंपनी के स्टॉक अभी अपने आईपीओ की इश्यू प्राइस 2150 रुपए से लगभग 60% सस्ते मिल रहे हैं।
क्या है एक्सपर्ट की राई
पेटीएम की कंपनी का अभी फिलहाल क्वार्टर रिजल्ट आना बाकी है। ना ही कंपनी ने अब तक सितंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट की घोषणा की है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है की क्वार्टरली रिजल्ट के दौरान कंपनी के योगदान मार्जिन ऑपरेटिंग लेवरेज में सुधार देखने को मिलेगा। जिसकी वजह से कंपनी में इस बार प्रॉफिट बढ़ाने की आशंका है। एक्सपर्ट का मानना है कि पेटीएम के स्टॉक शॉर्ट टाइम के लिए आपको रुपए हजार पर ट्रेड होते हुए नजर आ सकते हैं। इसी के साथ पेटीएम को स्टॉक को खरीदने की सलाह दी जा रही है।
Disclaimer:-
हमने आपको यहां पर निवेश करने की कोई भी सलाह नहीं दी है। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले अपने पर्सनल एक्सपर्ट की राय जरुर ले ले। हम सेबी के द्वारा रजिस्टर्ड नहीं है। इसलिए इसमें निवेश अपनी जोखिम पर ही करें। Rupyareturn.com आपकी किसी भी नुकसान का भागीदार नहीं होगा।