दोस्तों ज्यादातर निवेशक छोटी कीमत वाले स्टॉक को बेकार समझकर उनमें निवेश नहीं करते हैं, पर वही एक बुद्धिमान निवेशक उन कंपनियों के बारे में अच्छी तरीके से जान कर और कारोबार को समझ कर छोटी कंपनियों में भी निवेश करता है। और बाद में हमें देखने को मिलता है कि उस छोटे स्टॉक ने निवेशकों को बहुत बड़ा रिटर्न दिया, जी हां दोस्तों अक्सर हमें ऐसा देखने को मिलता है। और आज हम जिस कंपनी की बात करने वाले हैं, वह भी इन्ही कंपनियों में से एक है।

Multibagger Small Stock
आज हम जिस कंपनी की बात करने वाले हैं उसने अपने निवेशकों को बीते सालों में बिल्कुल मालामाल कर दिया है। आपको बता दें हम बात कर रहे हैं पावर सेक्टर की कंपनी Servotech Power की, साथ ही साथ आप यह भी जान लीजिए की कंपनी के शेर की कीमत ₹100 से कम ₹86 है। और बीते कुछ हफ्तों से कंपनी चर्चा में भी बनी हुई थी, क्योंकि बीते जुलाई महीने में कंपनी ने अपना स्टॉक स्प्लिट किया है।
जबरदस्त रिटर्न
जिस भी निवेशक ने इस कंपनी में 2 साल पहले निवेश किया था उसने वर्तमान में कई गुना रिटर्न प्राप्त किया है। 2 साल पहले कंपनी के प्रति शेयर की कीमत करीब ₹2.5 थी, और वहीं वर्तमान में यह कीमत 86 रुपए पर पहुंच चुकी है। अगर आपने 2 साल पहले इस कंपनी में ₹1 लाख भी निवेश किए होते तो स्टॉक के बड़े कीमत के चलते आपका निवेश ₹1 लाख से बढ़ कर ₹34 लाख हो गया होता। और कुल रिटर्न की गणना करें तो यह करीब 3,300% के रिटर्न को दर्शाता है।
और वहीं अगर वर्तमान की बात करें तो बीते पिछले 1 महीने में कंपनी का शेयर सिर्फ 3% ही ऊपर चढ़ पाया है। पर वहीं इस साल में अब तक निवेशकों ने इस कंपनी से कुल 300% से ज्यादा का मुनाफा बना लिया है। और वहीं बीते पिछले 1 साल में निवेशकों को कंपनी से 1300% का मुनाफा मिला है। जिसमें स्टॉक की कीमत ₹20 से बढ़कर अब तक वर्तमान में ₹86 पर पहुंची है।
स्टॉक स्प्लिट
अगर आप मेरी कंपनी में निवेश किया होगा या बाजार की खबर रखते होंगे, तो बीते जुलाई महीने में इस कंपनी ने अपने शेयरों का बंटवारा किया था। जिसमें 28 जुलाई को कंपनी द्वारा 2:1 के अनुपात में प्रति शेयर का बंटवारा किया गया था, जिसके चलते कंपनी के शेयर में तेजी भी आई थी। अगर आप भी इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं, तो सर्वप्रथम खुद की रिसर्च करें और तभी जाकर कोई फैसला लें।
यह खबर जरूर पढ़ें:
- पैसे रखें तैयार इस दिन आ रहा TATA का IPO, ₹295 शेयर की संभव कीमत
- मात्र ₹97 का स्टॉक बंटेगा 4 बोनस शेयर, जल्दी जाने इस दिन है आखरी मौका
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें।