दिग्गज इन्वेस्टर आशीष कंचोलिया ने मिड कैप स्टॉक में बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट कर दिया है। आशीष कंचोलिया ने यहां पर लगभग कंपनी के 5% से ज्यादा हिस्सेदारी को खरीद लिया है। दिग्गज निवेशक के पास पहले से कंपनी की कुछ हिस्सेदारी थी जिसे अभी फिलहाल में और बढ़ा लिया है।
आशीष कंचोलिया के पास अब कंपनी की कुल हिस्सेदारी 5.42% की है। बता दे आशीष कंचोलिया ने मिडकैप स्टॉक कंपनी Faze Tree limited में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाया है। इनके पास आप कंपनी के 13 लाख से भी ज्यादा शेयर हो चुके हैं। आशीष कंचोलिया ने सितंबर तिमाही के दौरान सफारी इंडस्ट्रीज में अपनी हिस्सेदारी को घटाया है।
Faze Tree Share Price:-
सोमवार को कंपनी के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। 17% से भी ज्यादा शेयर में तेजी देखने को मिली थी। इंट्राडे के दौरान कंपनी के शेयर अपने आज तक के सबसे ऊंचे स्तर पर ट्रेड कर रहे थे। सोमवार को कंपनी के शेयर 15% की तेजी के साथ ₹477.40 पर बंद हुए थे। इस स्टॉक ने 3 सालों के दौरान अपनी निवेशको लगभग 980% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 1 अक्टूबर 2020 को कंपनी के शेयर 40 से 45 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। वही कंपनी के शेर 16 अक्टूबर सोमवार को अपने आज तक के सबसे उंचे स्इंतर ट्राडे के दौरान 488 रुपए पर पहुंच गए थे।
1 साल के दौरान इसमें लगभग 53% का उछाल देखने को मिला है। इसी के साथ 6 महीने के दौरान लगभग 40% से भी ज्यादा का रिटर्न दे दिया।
आशीष कंचोलिया की अब कुल कितनी हिस्सेदारी
दिग्गज इन्वेस्टर के पास अब कंपनी के 13,17,554 शेयर है जो की कंपनी की कुल हिस्सेदारी लगभग 5.42 परसेंट की है। ज्योति में के दौरान आशीष कंचोली के पास कंपनी के लगभग 12 लाख 70000 शेयर थे जो कि अब बढ़कर 13 लाख 17 हजार 554 हो चुके हैं। दिग्गज इन्वेस्टर आशीष कंचोलिया ने सफारी इंडस्ट्रीज में अपने हिस्सेदारी को काम करके faze tree limited में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ावा दिया है। जून तिमाही के दौरान उनके पास सफारी इंडस्ट्री के लगभग 2.29% की हिस्सेदारी थी जो कि अब कम होकर 2.21% की हो गई है।
Disclaimer:-
हमने आपको यहां पर कंपनी के स्टॉक में निवेश करने की कोई भी सलाह नहीं दी है। हमने बस से आपको यहां पर कंपनी की परफॉर्मेंस और कंपनी के बारे में जानकारी दी है। स्टॉक में निवेश करने से पहले अपने पर्सनल एक्सपर्ट की राय जरुर ले ले और अपनी रिसर्च करना ना भूले। स्टॉक मार्केट में निवेश जोखिम के अधीन है इसमें निवेश अपने जोखिम पर ही करें। अगर आपको निवेश के दौरान कोई भी नुकसान या लाभ होता है तो उसका भागीदार हम नहीं होंगे।