इस कंपनी को मिला मोदी सरकार से बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने की मची लूट, अगर अपर सर्किट
Shakti pumps (India) share:– सप्ताह के अंत में यानी शुक्रवार को भी आज शेयर मार्केट में काफी गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट के बाद में भी कुछ शेयर ऐसे हैं जिनमें लगातार अपर सर्किट लग रहा है और आज हम जिस शेयर की बात कर रहे हैं उसे सरकार की तरफ से बड़ा ऑर्डर मिलने के करण अपर सर्किट देखने को मिल रहा है।
Shakti pumps (India) share:– शेयर मार्केट में भारी गिरावट के बावजूद भी शक्ति पंप शेयर में लगातार अपर सर्किट बना हुआ है और इस कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से शेयर पर निवेशक खरीदने के लिए टूट पड़े हैं।
सरकार की तरफ से इस योजना को मिला बड़ा ऑर्डर
शक्ति पंप्स इंडिया को सरकार की तरफ से पीएम कुसुम योजना के घटक भी के तहत तरण में करोड रुपए का वर्क आर्डर मिला है यह सभी राज्यों के अलग-अलग स्थान पर ₹3500 फोटोवोल्टिक जल पंपिंग सिस्टम के लिए महाराष्ट्र ऊर्जा विभाग एजेंसी से अवार्ड लेटर मिला है। इस आर्डर को कंपनी के द्वारा 120 दिनों के भीतर पूरा किया जाएगा ऑर्डर के अंदर डिजाइन निर्माण आपूर्ति परिवहन स्थापना परीक्षण और कमिश्निंग इत्यादि शामिल है।
इससे पहले भी कंपनी को हरियाणा नवीनीकरण ऊर्जा विभाग से कुसुम 3 योजना के तहत 2130 पंपों के लिए लगभग 73 पॉइंट 32 करोड रुपए का वर्क आर्डर मिला था और 24 फरवरी को कंपनी को हरेडा से कुसुम तीन योजना के तहत 84.30 करोड रुपए का आर्डर मिला था।
शेयर मार्केट में कंपनी की 52 सप्ताह है की चाल
15 मार्च को शुरुआती कारोबार में शक्ति पंप इंडिया के शेयर में 5% का लगातार अपर सर्किट लगा। इस दौरान शेयर की कीमत 1281 रुपए पहुंच गई। शेयर ने क्रम में 2 फरवरी 2024 और 27 मार्च 2023 को 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 1599 रुपए और 52 सप्ताह का निचला स्तर 388. 70₹ को छुआ था।