इस कंपनी में आया 1 महीने में 75% का उछाल, आगे भी आसार हैं बढ़ने के

1.5/5 - (2 votes)

शेयर मार्केट इंडस्ट्री में ऐसे बहुत सारे स्टॉक्स हैं जिन्होंने पिछले 1 महीने के दौरान ज्यादा से ज्यादा रिटर्न निवेशकों को दिया हो और ऐसे स्टॉक्स को ढूंढना एक निवेशक के लिए काफी मेहनत वाला काम होता है क्योंकि ऐसे स्टॉक्स जल्दी देखने को नहीं मिलते हैं और जिन निवेशकों ने पहले से इन स्टॉक्स में निवेश किया होता है उन्हें अच्छा खासा रिटर्न मिला होता है। मगर आज इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे ही स्टॉक के बारे में जानने को मिलेगा जिसमें 1 महीने के दौरान 75% का रिटर्न निवेशकों को दिया है। तो चलिए जानते हैं कौनसा है यह स्टॉक और क्या आगे भी रिटर्न मिलने के आसार होंगे कि नहीं?

Jump of 75% in this company in 1 month

आज यानी 17 मई को इस कंपनी के शेयर में 5% की तेजी देखी गई, जहां इस कंपनी के शेयर का प्राइस 62 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। वहीं कंपनी के शेयर का प्राइस 1 महीने पहले लगभग ₹35 के आसपास ट्रेड कर रहा था जिसमें 75% का शानदार रिटर्न सिर्फ 1 महीने के लिए दौरान देखने को मिला है। जिन निवेशकों ने 1 महीने पहले इस कंपनी के शेयर में निवेश किया था, उसके निवेश की गई राशि का 75% अतिरिक्त उसे मिला होगा, यानी एक लाख निवेश पर एक ₹1,75000 का रिटर्न।

शेयर मार्केट में बेहतर रिटर्न पाने का एक मात्र तरीका है, इस फील्ड का knowledge लेना, इसलिए हम आपके लिए लाए हैं-
Best Share Market Course In Hindi
80% OFF, केवल ₹199 में!
जानें पूरी डिटेल्स
👇👇👇
BUY HERE

जिस कंपनी के बारे में हम बात कर रहे हैं वह फुटवियर और फिनिश्ड लेदर बनाने का काम करती है और साथ ही साथ दूसरे देशों जैसे कि अमेरिका ब्रिटेन जैसे देशों में यह कंपनी अपने प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट भी करती है और इस कंपनी का नाम मिर्जा इंटरनेशनल लिमिटेड है। आपको बता दें कि RTS फैशन प्राइवेट लिमिटेड का मालिकाना हक पिछले दिनों मर्जर के लिए इस कंपनी को मंजूरी मिली है। वही फ्लैगशिप ब्रांड रेडटेप को अलग कंपनी के तौर पर मिर्जा इंटरनेशनल ने बनाया है। वही रेड टेप का एक फूली पेड -अप इक्विटी शेयर मिर्जा इंटरनेशनल के शेयर होल्डर को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की तरफ से डीमर्जर एग्रीमेंट के तहत दिया जाएगा जिसकी फेस वैल्यू ₹2 के आसपास है।

वही कंपनी का 52 हफ्ते का ऑल टाइम हाई 375.60 रुपए के आसपास था और वहीं annual रेवेन्यू में पिछले साल लगभग 60% की तेजी देखी गई। वहीं 54% के आसपास पब्लिक होल्डिंग है और 71.76% के आसपास प्रमोटर्स की होल्डिंग है।

🚨🚨 Open Your Demat Account Using Upstox & get extra benefits…
Download Upstox

Financial analysis of Mirza International

Disclaimer : शेयर मार्केट एक ऐसी दुनिया है जहांपर काफी ज्यादा रिस्क होता है और इस जोखिम भरे फील्ड में आपको किसी के दिए हुए टिप्स पर भरोसा नहीं करना चाहिए और अपना रिसर्च करके ही निवेश करना चाहिए। साथ ही हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। इस वेबसाइट में दिए गए आर्टिकल को हमने अपने अनुमान और बड़े वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा को समझकर दिया है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे।