अगर आप इंट्राडे ट्रेडर हैं तो आपके लिए आज विशेषज्ञों ने खास तीन स्टॉक बताएं जिसपर उनका कहना है कि यह 8 स्टॉक आपको आज अच्छा प्रॉफिट दे सकते हैं। साथ ही साथ विशेषज्ञों ने यह भी बताया है कि आपको उस स्टॉक पर स्टॉप लॉस और टारगेट प्राइस क्या लगाना चाहिए। तो चलिए जानते हैं ये कौन से 8 स्टॉक है।

सुमित बगड़िया ने आज के लिए 2 स्टॉक दिया है। इसमें एचडीएफसी लाइफ और एचपीसीएल स्टॉक शामिल है, जहां टारगेट प्राइस ₹570 के आसपास एचडीएफसीलाइफ को लेकर उन्होंने दिया है और ₹535 का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। इसके अलावा दूसरे स्टॉक एचपीसीएल पर सुमित बढ़िया ने टारगेट प्राइस ₹2060 के आसपास दिया है, वही ₹247 का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह निवेशकों को दी है।
अनुज गुप्ता ने भी आज के लिए 2 स्टॉक दिया है। इसमें JSW Steel और ONGC स्टॉक शामिल है, जहां टारगेट प्राइस ₹760 के आसपास JSW Steel को लेकर उन्होंने दिया है और ₹715 का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। इसके अलावा दूसरे स्टॉक ONGC पर अनुज गुप्ता ने टारगेट प्राइस ₹185 के आसपास दिया है, वही ₹157 का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह निवेशकों को दी है।
Best Share Market Course In Hindi
80% OFF, केवल ₹199 में!
जानें पूरी डिटेल्स
👇👇👇
BUY HERE
गणेश डोंगरे ने भी आज के लिए 2 ही स्टॉक दिया है। इसमें shree ram finance और indusind bank शामिल है, जहां टारगेट प्राइस ₹1375 के आसपास shree ram finance को लेकर उन्होंने दिया है और ₹1320 का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। इसके अलावा दूसरे स्टॉक indusind bank पर गणेश डोंगरे ने टारगेट प्राइस ₹1770 के आसपास दिया है, वही ₹1100 का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह निवेशकों को दी है।
- Tata के इस कंपनी को हुआ बंपर प्रॉफिट, एक्सपर्ट ने दिया टारगेट प्राइस, long term में होगा फायदा
- 1 साल में इस कंपनी ने दिया 79% का रिटर्न, इस दिग्गज इन्वेस्टर ने खरीदा 31 लाख शेयर
वैशाली पारेख ने ग्रीव्स कॉटन और federal bank को लेकर दांव लगाया है, जहां टारगेट प्राइस ₹160 के आसपास वैशाली पारेख को लेकर उन्होंने दिया है और ₹130 का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है। इसके अलावा दूसरे स्टॉक federal bank पर वैशाली पारेख ने टारगेट प्राइस ₹142 के आसपास दिया है, वही ₹123 का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह निवेशकों को दी है।
🚨🚨 Open Your Demat Account Using Upstox & get extra benefits…
Download Upstox
Disclaimer : शेयर मार्केट एक ऐसी दुनिया है जहांपर काफी ज्यादा रिस्क होता है और इस जोखिम भरे फील्ड में आपको किसी के दिए हुए टिप्स पर भरोसा नहीं करना चाहिए और अपना रिसर्च करके ही निवेश करना चाहिए। साथ ही हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है। इस वेबसाइट में दिए गए आर्टिकल को हमने अपने अनुमान और बड़े वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा को समझकर दिया है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे।