हां जी कंपनी के बारे में हम बात कर रहे हैं वह रिलायंस ग्रुप का स्टॉक है जिसमें पिछले 1 महीने में बेहतरीन बढ़ोतरी देखी गई है और इस स्टॉक का प्राइस सिर्फ 1.75 के आसपास है जो काफी कम है। मगर इस स्टॉक के पीछे भी एक ऐसी कहानी है जिसे आपको जरूर जानना चाहिए तो चलिए जानते हैं पूरी कहानी।

भारी कर्ज
रिलायंस ग्रुप के बारे में तो आप जानते ही होंगे और इसके सर्विसेज आप भी जरूर लेते होंगे और जिसे स्टॉक के बारे में हम बात करने वाले हैं वह भी इसी कंपनी का स्टॉक है जो दिवालिया प्रक्रिया से जुड़े गुजर रही है। हम बात कर रहे हैं रिलायंस कम्युनिकेशन कंपनी के बारे में, जिसपर काफी ज्यादा खर्च है। और पिछले कुछ सालों से लगातार कर्ज में बढ़ोतरी देखी जा रही है इसके कारण इस कंपनी के स्टॉक 99% से ज्यादा टूट चुके हैं।
स्टॉक का परफॉर्मेंस
जहां 2008 में इस कंपनी के स्टॉक का प्राइस 793 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था, वही अभी स्टॉक 1.75 के आसपास ट्रेड कर रहा है। मगर पिछले एक महीने में इस स्टॉक में निवेशकों को 35% के आसपास का रिटर्न दिया है और पिछले दो महीने से कंपनी में लगातार बढ़त देखी जा रही है। वही मार्केट का एक बात करें तो यह 481.20 करोड रुपए के आसपास बताई जा रहा है।
यह भी जरूर पढ़ें
Expert, 3 दिन पहले ही लिस्ट हुई यह पॉपुलर बिजली प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी आपको देगी तगड़ा रिटर्न
साथ ही साथ स्टॉक में 55% का ही रिटर्न पिछले 3 महीने के दौरान दिया है। कंपनी के जून की माही नतीजे की बात करें तो 5% की गिरावट रिलायंस कम्युनिकेशंस के नेट सेल्स में देखी गई थी, साथ ही साथ पिछले साल के मुकाबले कंपनी के जून तिमाही में नेट लॉस भी बढ़ा है जो लगभग 11% के आसपास है। जिन भी निवेशकों ने लॉन्ग टर्म में इस कंपनी में निवेश किया होगा, उसे भारी नुकसान का सामना करना पड़ा होगा और आप अपना रिसर्च करके ही इस स्टॉक में निवेश करें। क्योंकि अभी तो यह स्टॉक बढ़ रहा है मगर इस स्टॉक का कोई भरोसा नहीं है क्योंकि कंपनी का फाइनेंशियल एनालिसिस बुरी तरह खराब चल रहा है।
Disclaimer : rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने hard earned money को सिर्फ आप किसी के कहने पर न निवेश करें बल्कि अपना खुद का भी रिसर्च जरूर करें!