KDDL Ltd:- कंपनी के share सोमवार को लगभग 2% की तेजी के साथ ₹3300 पर ट्रेड कर रहे हैं। शुक्रवार को यह शेयर लगभग ₹3250 पर ट्रेड कर रहा था।
अगर आप भी बजट पर किसी क्वालिटी स्टॉक पर निवेश करने की सोच रहे हैं तो। आपके लिए एक इस कंपनी का share बहुत फायदेमंद कर सकता है क्योंकि कंपनी अपने share को बायबैक करने जा रही है।
KDDL Share Price:-
कंपनी ने 1 साल के दौरान अपनी निवेशों को लगभग 112 परसेंट का तगड़ा रिटर्न बना कर दिया है। अगर वहीं पर 5 साल की बात करें तो इस स्टॉक में लगभग 800 परसेंट की तेजी देखने को मिली है। और 6 महीने के दौरान इसने लगभग 15 से 16% का रिटर्न दिया है। वहीं पर महज 1 महीने के दौरान लगभग 18 परसेंट की एक जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कंपनी के share का 52 वीक लो 1444 और 52 वीक हाई 3487 का है। कंपनी का मार्केट कैप लगभग 4000 करोड़ के आसपास का है।
कंपनी पर फिलाल मे 250 करोड़ का कर्जा और 721 करोड़ का रिज़र्व है।
प्रोमोटर के पास कुल हिस्सेदारी 50.22% और विदेशी कंपनी के पास 11.69 प्रतिशत की है। गोवर्नमेंट के पास 0.12% की है।
किस भाव में कंपनी करेगी बाय बैक
कंपनी ने अभी तक share को buyback करने के लिए रिकॉर्ड डेट जारी नहीं की है। कंपनी अपने share को बाय बैक के लिए बहुत ही जल्द इसके लिए रिकॉर्ड डेट जारी करेगी। फिलहाल में कंपनी ने एक्सचेंज को यह बताया कि कंपनी किस भाव में अपने share को बाय-बाय करेगी। कंपनी ने बताया कि वह अपने share को 3700 प्रति share पर buyback करेगी।
निष्कर्ष:-
यहां पर आपको निवेश की कोई भी सलाह नहीं दी गई है हमने बस आपके यहां पर कंपनी की जानकारी प्रदान की है किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च और अपने एक्सपर्ट के राइट जरूर ले ले