Best Mid Cap Stocks to buy- स्टॉक्स में भी तो भरपुर एक्शन देखने को मिल रहा है, एक्सपर्ट ने ऐसे तीन स्टॉक चुने हैं, जो अभी आपको और मुनाफ़ा देंगे इसके लिए इन स्टॉक का टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस तय किया गया है।
Midcap stocks to Buy:-
पिछले हफ्ते के दौरान मिडकैप स्टॉक्स में लगभग 0.7% की तेजी देखने को मिली थी वहीं इस हफ्ते का हाल-चाल कैसा रहेगा वह अभी तो देखना बाकी है। अभी के समय एक्सपर्ट ने ऐसे 3 मिड कैप स्टॉक को चुना है जो आपको तगड़ा मुनाफा करा सकते हैं। बाजार एक्सपर्ट का मानना है कि मिडकैप स्टॉक में अभी एक्शन देखने को मिल रहे हैं वहीं पर आगे भी इसमें तेजी की उम्मीद है।
अगर कोई भी निवेशक शॉर्ट टर्म के लिए मिडकैप में निवेश करना चाहते तो वह इस समय Lemon tree hotels को चुन सकता है। इसी के साथ मीडियम टर्म के लिए vijay diagnostic और long term के लिए CDSL को चुना है। इस स्टॉक के लिए अब क्या टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस तय किया है।
Lemon Tree Hotels Share Price
एक्सपर्ट ने शार्ट टर्म निवेश के लिए होटल्स ओर रेस्टोरेंट सेक्टर से लेमन टी होटल को चुना है। जो फिल्हाल में 120 रुपये प्रति शेयर ट्रेंड कर रहा है। ये शेयर पिछले 1 महीने से कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है। वहीं क्रिकेट वर्ल्ड कप की वजह से इस स्टॉक में तेजी देखने को मिल सकती है। होटल रेस्टोरेंट सेक्टर में बूम का कारण यह क्रिकेट वर्ल्ड देखने को मिल सकता है। डिलीवरी वॉल्यूम की वजह से स्टॉक में अब एक जबरदस्त सपोर्ट बना है जिसकी वजह से यह स्टॉक भगाने के लिए तैयार है। एक्सपर्ट ने इसके के लिए सबसे पहले टारगेट प्राइस 130 रुपए और उसके बाद 140 रुपए की है।
Vijaya Diagnostic Share Price
कोई भी व्यक्ति मीडियम टाइम के लिए स्टॉक में निवेश करना चाहता है तो एक्स्पर्ट ने vijaya diagnostic के स्टॉक को चुना है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 553.55 पर बंद हुए थे। स्टॉक का 52 वीक लो ₹350 का और 52 वीक हाई 579.50 का है। कंपनी का मार्केट कैप 5661 करोड़ का है। vijaya diagnostic के स्टॉक के लिए एक्सपर्ट में स्टॉप लॉस 540 से 545 रुपए तक की है और टारगेट प्राइस 620 से 640 रुपए बताई जा रहा है।
CDSL Share Price Target:-
लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट ने निवेशक के लिए CDSL के शेयर को चुना है फिलहाल में यह शेयर 1390 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। डिमैट अकाउंट में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिल रहा है। लॉन्ग टर्म के लिए यह शेयर की प्राइस फिलहाल में 1620 रुपए तय की गई है। 1 साल का इसका निचला स्तर 880 रुपए और 1420 रुपए का है। 6 महीने में इसी स्टॉक ने अपनें निवेशक को 40% का रिटर्न दे दिया है।
Disclaimer: rupyareturn.com पर हम सिर्फ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज आपको देते हैं। हम SEBI द्वारा रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर नहीं है और इसमें आपको हमारी कोई भी निवेश की सलाह नही होती है। अगर हमारे आर्टिकल को देखकर आपने निवेश किया हुआ है तो उससे होने वाले नुकसान और फायदे के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सिर्फ आप किसी के कहने पर निवेश न करें बल्कि अपना खुद की भी रिसर्च जरूर करें और फिर सही फैसला लें।